[ad_1]
– सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था होगी सुदृढ़, ट्रायल पर चलाईं जाएंगी बसें
मनोज धर द्विवेदी
गुरुग्राम। गुुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण मिलेनियम सिटी में मुंबई की तर्ज डबल डेकर बसों का संचालन करने की तैयारी में है। रेजिडेंट्स एडवाइजरी काउंसिल (आरएसी) की बैठक में यह मामला उठा था। इस मामले पर 20 अगस्त को संबंधित विभागों की कोआर्डिनेशन बैठक होनी थी। लेकिन अब यह चुनाव के बाद होगी। योजना के अनुसार बसें ट्रायल पर चलाई जानी हैं।
गुुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कई कदम उठा रहा है। दूसरी ओर रेजिडेंट्स एडवाइजरी काउंसिल (आरएसी) की 8वीं बैठक में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने पर चर्चा हुई थी। इसमें शहर में एसी बसों की संख्या बढ़ाने, डबल डेकर और मिनी बसें संचालित करने पर जोर दिया गया था। बैठक में कहा गया कि ट्रायल के लिए डबल डेकर बसों को चुनिंदा रोड पर संचालित किया जाए। योजना के अनुसार, सोहना रोड पर राजीव चौक से सोहना बाजार तक और शंकर चौक से सेक्टर 55 रोड पर इस प्रकार की बसों का संचालन आसानी से किया जा सकता है। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में डबल डेेकर बसों के संचालन के लिए कई जगहों पर बिजली के तार और सड़क को ठीक कराना होगा।
बता दें कि शहर में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की ओर से सिटी बस सेवा (गुरुगमन) का संचालन किया जाता है। वर्तमान में जीएमसीबीएल की 150 बसें गुरुग्राम में चल रही हैं। मोबिलिटी डिवीजन के अनुसार जिले में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्ष 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की आवश्यकता होगी। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए बस डिपो को ई-फ्रेंडली डिपो में बदलने पर काम चल रहा है।
[ad_2]
Gurugram News: मुंबई की तर्ज पर मिलेनियम सिटी में चलेंगी डबल डेकर बसें चलाने की तैयारी