[ad_1]
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई जीएमडीए की 15वीं बैठक
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के सामने बनने वाले अंडरपास को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि कहा कि गुरुग्राम को जाम मुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री सोमवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 15वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें शहर के विभिन्न विकास कार्यों और प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री राव नरबीर सिंह तथा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर वीसी के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में विकास को तेजी से करने के लिए चल रहे कार्यों की गति को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम राज्य की आर्थिक प्रगति का केंद्र है और प्रत्येक विकास परियोजना पूरे हरियाणा की वृद्धि से जुड़ी है।
डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। सेक्टर 27/29 व 43/44 की ओर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। अंडरपास न केवल मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में यातायात दबाव को कम करेगा, बल्कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से लगते मार्गों पर भी आवागमन को सुगम बनाएगा।
पीपीपी मोड पर चलेगा श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज
जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज के संचालन और शहर में प्रस्तावित नागरिक अस्पताल के निर्माण की प्रगति पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर संचालित करने की संभावनाओं पर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक अस्पताल का निर्माण कार्य भी जल्द धरातल पर क्रियान्वित किया जाए।
जीएमडीए को ट्रांसफर होंगी बड़ी सीवर लाइन
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जीएमडीए के अधीन मास्टर रोड पर डाली गई 600 एमएम से अधिक साइज की सीवर और ड्रेन लाइनों का रखरखाव वर्तमान में निगम द्वारा किया जा रहा है, जबकि ट्रांसफर जीएमडीए को किया जाना आवश्यक है। इसमें बस स्टैंड से सीआरपीएफ चौक, सेक्टर-4 से लक्ष्मण बिहार डिवाइडिंग रोड, पुरानी दिल्ली रोड, ज्योति पार्क, सेक्टर 4/7 से एमपीएस तथा बसई रोड तक 900 एमएम वाली लाइनों को ट्रांसफर करने से कार्यक्षमता में सुधार आएगा।
गुरुग्राम से पलवल ड्रेन के लिए डीपीआर बनेगी
गुरुग्राम से पलवल वाया नूंह तक नई ड्रेन की योजना पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया। इस ड्रेन के निर्माण से नजफगढ़ ड्रेन पर दबाव कम होगा और बरसाती पानी के निकास की स्थायी व्यवस्था बन सकेगी। मुख्यमंत्री ने इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
खेल स्टेडियम का निर्माण
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वजीराबाद में बन रहे खेल स्टेडियम की प्रगति की जानकारी ली। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अवगत कराया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
ये शामिल रहे
बैठक में विधायक मुकेश शर्मा, विधायक बिमला चौधरी, विधायक तेजपाल तंवर के अलावा जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा विभाग के एसीएस एके सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्यामल मिश्रा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, मंडलायुक्त आरसी बिढान, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली, जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Gurugram News: मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर जाम से मिलेगी निजात, बनेगा अंडरपास

