in

Gurugram News: मामन-नसीम की चुनावी जंग का फैसला आज Latest Haryana News

[ad_1]

2019 विधानसभा चुनाव में 37004 वोट से हारा नसीम अहमद

Trending Videos

2009 और 2014 के चुनाव में नसीम अहमद ने मामन खान को हराया

राजूददीन जंग

नगीना। अभी तक फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर मामन खान और नसीम अहमद का चार बार मुकाबला हुआ है। तीन बार के नतीजे में दो बार नसीम अहमद इनेलो के टिकट पर जीते हैं तो एक बार भाजपा के टिकट पर हार का सामना करना पड़ा है। मामन खान ने कांग्रेस के टिकट पर एक बार जीत दर्ज की है जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। चौथी बार के फैसले का ताज किसके सिर सजेगा मंगलवार को पता चल जाएगा। इस बार भी मामन खान फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं तो नसीम अहमद भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है। इस मुकाबले में इनेलो की एंट्री जरूर है लेकिन वह कहीं भी इसे त्रिकोणीय बनाने में नाकाम रही है। चुनावी सर्वेक्षण बताते हैं कि इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान और नसीम अहमद के बीच ही टक्कर है।

दो बार नसीम एक बार मामन जीता :

विधानसभा चुनाव 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने मात्र 24630 वोट प्राप्त किए और उनका मतदान प्रतिशत 14.9 रहा था। इनेलो प्रत्याशी नसीम अहमद ने 42824 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान को 18194 वोटो से हराया था। उनका मतदान प्रतिशत 31.6 रहा था। 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मामन खान को 37075 वोट मिले थे उनका मत प्रतिशत 27.9 रहा था। उन्हें इनेलो के नसीम अहमद ने 3245 वोट से हराया था। नसीम अहमद को 40320 वोट मिले और उन्होंने 29.47 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने 84546 वोट के साथ 57.62 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को 37004 मतों से हराया था। इस चुनाव में नसीम अहमद को 47542 वोट मिले और उनका मत प्रतिशत 32.40 रहा था।

फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट की राजनीति का गहन अध्ययन करने वाले पूर्व सरपंच फजरूद्दीन बेसर व जिला पार्षद उमर पाडला ने बताया कि आठ अक्टूबर को आने वाले नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान का मत प्रतिशत ओर बढ़ेगा। वह तकरीबन एक लाख से ऊपर वोट ले सकते हैं।

[ad_2]
Gurugram News: मामन-नसीम की चुनावी जंग का फैसला आज

Gurugram News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल Latest Haryana News

एक ही दिन भारत ने जीते 2 T20 मैच, महिला और पुरुष टीमों ने किया कमाल; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें – India TV Hindi Today Sports News