in

Gurugram News: महिला से 4.35 करोड़ की ठगी के मामले में बैंक मैनेजर सहित खाता धारक गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram News: महिला से 4.35 करोड़  की ठगी के मामले में बैंक मैनेजर सहित खाता धारक गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर की थी ठगी

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। पांच माह पहले सेक्टर-54 की महिला से 4.35 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली के एक बैंक मैनेजर व खाता धारक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस बैंक मैनेजर व खाता धारक को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की जांच में जुटी है।

सेक्टर-54 में रहने वाली 49 साल की महिला एक निजी कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर काम करती है। साइबर ठगों द्वारा निवेश के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उससे लगभग चार करोड़ 35 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगों ने उनसे समय-समय पर पैसा लिया। साइबर ईस्ट थाना पुलिस ने इस मामले में छानबीन करने के बाद दिल्ली के महेन्द्र बाग, रानीबाग के पते पर खुले खाता धारक अविनाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का बैंक खाता खुलवाने में मदद करने वाले कोटक महिंद्रा बैंक के तत्कालीन मैनेजर आदित्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों का तीन दिन का रिमांड मांगा। अदालत की ओर से एक दिन का रिमांड मिलने पर पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली में छापेमारी कर रही है। साइबर पुलिस के अनुसार अब तक की छानबीन में तीसरे आरोपी की तलाश में दिल्ली में छापेमारी कर रही है। इस प्रकरण में जांच में जुटी पुलिस इससे पहले मथुरा के रहने वाले यतीन पाठक, राहुल सिंह, मुनिश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनकी ओर से फर्जी सिम उपलब्ध कराया गया था। इस मामले में तीन आरोपी भोंडसी जेल में हैं।

बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। साइबर थाना साउथ की टीम ने स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर हुई ठगी की जांच के दौरान साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नीरज निवासी गोल्ली जिला करनाल के रूप में हुई है। उपरोक्त अभियोग में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 94 लाख रुपयों की सुपुर्दगी के आदेश भी हो चुके हैं।

वर्जन

साइबर ईस्ट में महिला से हुई ठगी के मामले में खाताधारक व बैंक मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर छानबीन कर रही है। – प्रियांशु दीवान, एसीपी साइबर, गुरुग्राम।

[ad_2]
Gurugram News: महिला से 4.35 करोड़ की ठगी के मामले में बैंक मैनेजर सहित खाता धारक गिरफ्तार

North Korea says it sees more U.S. ‘military provocations’ under Trump Today World News

North Korea says it sees more U.S. ‘military provocations’ under Trump Today World News

Hisar News: आजाद नगर सहित 9 फीडरों पर आज तीन घंटे गुल रहेगी बिजली  Latest Haryana News

Hisar News: आजाद नगर सहित 9 फीडरों पर आज तीन घंटे गुल रहेगी बिजली Latest Haryana News