in

Gurugram News: मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में झगड़ा Latest Haryana News

Gurugram News: मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में झगड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम

Updated Sun, 06 Oct 2024 12:12 AM IST


Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में तीन जगह विवाद हो गया। पुन्हाना में लाठी-डंडे व छतों से पत्थर चलाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवा दिया। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं अन्य जगह हुई झड़पों में करीब 12 लोग घायल हुए।

नूंह विधानसभा के चंदेरी गांव में कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब व इनेलो-बसपा प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थकों के बीच फर्जी वोट को लेकर झड़प हो गई। वहीं, दोपहर करीब दो बजे मतदान को लेकर पुन्हाना विधानसभा के गांव गुलालता में भी लोगों के बीच झड़प हो गई। इसमें करीब छह लोग चोटिल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। गांव ख्वाजलीका में मतदान के दौरान बूथ नंबर एक पर फर्जी वोट को लेकर कांग्रेस नेता चौधरी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रहीश खान के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों तरफ से जमकर लाठी, डंडे और पथराव किया गया। जिसमें दोनों तरफ से अरशद, आशिफ, तारिफ, असलम, होशियारबी, सिहाना घायल हो गए। इनमें सबसे ज्यादा चोट अरशद को लगी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया। ख्वाजलीका के झगड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि झगड़ा होने के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। विवाद बूथों के पास नहीं हुए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जा रहा है।

[ad_2]
Gurugram News: मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में झगड़ा

Sirsa News: सिरसा हलके में कांग्रेस और हलोपा में मुकाबला Latest Haryana News

Sirsa News: सिरसा हलके में कांग्रेस और हलोपा में मुकाबला Latest Haryana News

Govt grants one-year extension to RBI Deputy Governor Rajeshwar Rao Business News & Hub

Govt grants one-year extension to RBI Deputy Governor Rajeshwar Rao Business News & Hub