[ad_1]
जमीन बेचने की कवायद पर हुआ खुलासा, मंदिर कमेटी ने दी शिकायतसंवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। मंदिर की जमीन को धोखाधड़ी कर अपने नाम कराने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बिना कमेटी की सलाह लिए पटवारी के साथ मिलीभगत कर जमीन नाम करवा लिया। आरोपी ने जमीन को बेचना चाहा तो मामले का खुलासा हुआ। शहर थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेणू शेखावत के अनुसार पलवल निवासी प्रकाश प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह इस्लामाबाद मुकुटदास मंदिर कमेटी का सदस्य है। उसके साथ जयपाल, कन्हैया, झब्बी उर्फ प्रेमचंद व जयपाल पिछले 20 साल से समिति के सदस्य है। मंदिर की करीब साढ़े छह एकड़ भूमि इस्लामाबाद में पड़ती है, जिसकी वे देखरेख करते आ रहे हैं। उन्हें पता चला कि 20 दिन पहले गुराकसर निवासी सुखवीर प्रजापति ने पलवल के लोगों को एकत्रित किए बिना ही एक कमेटी बना ली, ताकि साढ़े छह एकड़ भूमि मुकुटदास नाम का सहारा लेकर सुखवीर अपने नाम करवा लें। आरोप है कि सुखवीर ने हल्का पटवारी के साथ मिलीभगत कर जमीन अपने नाम करवा ली। जिस पर चेतन, प्रकाशचंद व जयलाल के पटवारी रोजनामचा पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए, जबकि इन लोगों को इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। इन्होंने समाज को अपना शपथ पत्र दे दिया है। सुखवीर ने फर्जी कमेटी बनाई है और रजिस्ट्रार कार्यालय में मिलीभगत कर खुद को प्रधान नियुक्त कर लिया। आरोपी सुखवीर मुकुट दास मंदिर की जमीन को बेचना चाहता है।
शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Gurugram News: मंदिर की जमीन को धोखे से अपने नाम कराया, पटवारी सहित दो पर केस