[ad_1]
पीड़ित एमएनसी कंपनी में करता है काम
टेलीग्राम एप से ठगों ने पीड़ित को झांसे में लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। ठगों ने एमएनसी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी को बेहतर रिटर्न का लालच देकर 15.28 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित से विभिन्न बैंकों में निवेश के नाम में कई बार में रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी निवासी संत सम्राट पटेल ने बताया कि वह सेक्टर-82 में किराये पर रहता है। गुरुग्राम में वह एक एमएनसी कंपनी में काम करता है। 11 मई को उसके पास व्हाट्सएप पर एक युवक ने मैसेज भेजकर टेलीग्राम एप में एक ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा। वह उस ग्रुप में जुड़ गया। ग्रुप में निवेश करने के लिए प्रलोभन दिए गए। उन्होंने ठगों की बातों में आकर विभिन्न बैंकों में निवेश के नाम पर उनके बताए खाते में रुपये डालने शुरू कर दिए। उन्होंने 10 दिन में 15.28 लाख रुपये ठगों के खाते में डाल दिए। उन्होंने कुछ राशि अपनी पत्नी के खाते से भी ठगों के खाते में डाली। जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकाल सके। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
दोस्त बनकर ठग लिए 96 हजार रुपये
गुरुग्राम। दोस्त बनकर एक युवती से ठगों ने 96 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने अगले दिन अपनी महिला मित्र से बात की तो ठगी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध दक्षिण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-70 ए निवासी सीमा ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनकी लंदन में रहने वाली मित्र विनीता कपूर के नाम से व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। अचानक से कॉल कट गई। इसके बाद 96 हजार रुपये मैसेज डालने के लिए यूपीआई कोड भेज दिया। यूपीआई पर शैलेश कुमार का नाम आया हुआ था। उन्होंने उस पर रुपये डाल दिए। अगले दिन जब उन्होंने अपनी सहेली से बात की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: बेहतर रिटर्न के नाम पर युवक से 15.28 लाख रुपये ठगे


