in

Gurugram News: बुकिंग से ज्यादा रुपये मांगने पर युवती की गला दबाकर हत्या Latest Haryana News

Gurugram News: बुकिंग से ज्यादा रुपये मांगने पर युवती की गला दबाकर हत्या  Latest Haryana News

[ad_1]

आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र के एक होटल में बुकिंग से ज्यादा रुपये मांगने पर युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती को ऑनलाइन ब्रोकर के जरिये बुक करके होटल में बुलाया था। युवती बुकिंग से ज्यादा रुपये मांग रही थी जिस पर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार की रात को झाड़सा स्थित मोहित गेस्ट हाउस में एक युवती की हत्या किए जाने की सूचना मिली। जिस पर एसीपी सदर, सदर थाना प्रभारी, सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट की टीमें मौके पर पहुंचीं। जहां पर कमरे में फर्श पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। मृतका की पहचान यूपी के मोहबा निवासी 23 वर्षीया लक्ष्मी के रूप में हुई। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पिछले दो माह से झाड़सा गांव में किराये पर रहती थी और फील्ड में थैरेपी करने का काम करती थी। उसने आरोप लगाया कि लक्ष्मी के साथ होटल में अनिल ने दुष्कर्म किया और उसकी हत्या करके फरार हो गया।

मामले में सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई संजय कुमार की टीम ने जांच करते हुए हत्यारोपी 40 वर्षीय अनिल पहल को अशोक विहार से काबू कर लिया। ज्योति पार्क निवासी आरोपी अनिल पहल ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में कस्टम ब्रोकर की नौकरी करता है। उसने बीती छह सितंबर को दो दिन के लिए मोहित गेस्ट हाउस में एक रूम बुक किया था। उसने शनिवार को ऑनलाइन ब्रोकर के माध्यम से एक युवती को पांच हजार रुपये में बुक किया था। देर सांय ब्रोकर युवती को उसके रूम में छोड़कर पांच हजार रुपये ले गया। लेकिन उसके बावजूद युवती उससे 2500 रुपये और मांगने लगी तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग गया।

[ad_2]
Gurugram News: बुकिंग से ज्यादा रुपये मांगने पर युवती की गला दबाकर हत्या

नामांकन के लिए बुधवार को 2:22 मिनट से 3 बजे तक विजयी मुहूर्त  Latest Haryana News

नामांकन के लिए बुधवार को 2:22 मिनट से 3 बजे तक विजयी मुहूर्त Latest Haryana News

बागवानी-जंगल में सैर से मिला रहा फायदा:  मेंटल हेल्थ पर सबसे बड़े प्रयोग में साबित हुआ…दवाओं से बेहतर प्रकृति की शरण, इससे खुशियां बढ़ीं और चिंता घटी Health Updates

बागवानी-जंगल में सैर से मिला रहा फायदा: मेंटल हेल्थ पर सबसे बड़े प्रयोग में साबित हुआ…दवाओं से बेहतर प्रकृति की शरण, इससे खुशियां बढ़ीं और चिंता घटी Health Updates