[ad_1]
साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से बीमा क्लेम के नाम पर करीब 18 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने दो पॉलिसी का 80 लाख रुपये क्लेम दिलाने का झांसा दिया था। साइबर थाना पुलिस ईस्ट ने केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-51 निवासी बुजुर्ग कुलदीप सिंह यादव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर 2023 को किसी राकेश कुमार शर्मा का फोन आया और उन्होंने कहा कि आईआरडीएआई (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) हेड ऑफिस हैदराबाद से बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि आपने बीमा लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई है। पॉलिसी की कुछ गुमराह बिक्री के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है फिर पॉलिसी बांड की फोटो भेजने को कहा। पीड़ित ने ईमेल आईडी पर जानकारी भेज दी। आरोपी ने कहा कि दो पॉलिसियों के लिए तीन साल का प्रीमियम चुकाया है, लॉकिंग पीरियड पूरा हो गया है लेकिन एक पॉलिसी के लिए केवल दो साल का प्रीमियम चुकाया है। ऐसे में तीसरे साल का 48999 रुपये भी चुकाते हैं तो लॉकिंग पीरियड पूरा हो जाएगा।
पीड़ित ने कहा कि भारती एक्सा अब 2 साल का समय मांग रही है, तो उसने कहा कि प्राधिकरण को भुगतान करें और हम भारती एक्सा को भुगतान करेंगे। पीड़ित ने 48999 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद किसी एनके तिवारी ने फोन किया और 73,415 रुपये और भेजने को कहा। आरोपी ने कहा कि उन्हें 8,38,365 रुपये वापस किए जाने हैं। आरोपियों ने वापसी योग्य और अंतिम वापसी राशि 80,41,172 रुपये है लेकिन प्रोसेसिंग राशि का भुगतान एक सप्ताह में करना होगा। आरोपियों ने कहा कि 30% आयकर काटा जाएगा। इसी प्रकार आरोपियों ने पीड़ित से करीब 18 लाख रुपये ले लिए। जब पीड़ित को पैसा नहीं मिला तो आरोपियों को फोन किया लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी।
[ad_2]
Gurugram News: बीमा क्लेम दिलाने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगे 18 लाख