in

Gurugram News: बिजनेस वीजा पर आया था भारत, करने लगा कोकीन की तस्करी Latest Haryana News

[ad_1]

19.25 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार हुआ नाइजीरियन युवक

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। नाइजीरिया से एक युवक भारत में बिजनेस वीजा पर आया और कोकीन की तस्करी में लग गया। इसी साल फरवरी में आए इस विदेशी युवक को अब पुलिस ने धर दबोचा है। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 19.25 ग्राम कोकीन बरामद की है।

सीआईए सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से विदेशी मूल के एक युवक को अवैध कोकीन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अज़ुबुइके इनोसेंट निवासी नाइजीरिया, वर्तमान निवासी साकेत (दिल्ली) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। युवक के दस्तावेज की जांच करने पर पता चला कि वह फरवरी-2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। इसके वीजा की वैधता 11 फरवरी 2025 तक है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आगामी पूछताछ के लिए आरोपी युवक को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी युवक के बारे में नाइजीरिया की एंबेसी से भी पुलिस ने संपर्क किया है। पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है। एसीपी का कहना है कि मामला चूंकि विदेशी युवक से संबंधित है। इसके लिए वहां की एंबेसी को भी इसकी जानकारी दी गई है। एंबेंसी से युवक के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। पता किया गया कि आरोपी युवक नाइजीरिया में क्या करता था। पुलिस को शक है कि आरोपी के तार एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग से जुड़े हो सकते हैं।

[ad_2]
Gurugram News: बिजनेस वीजा पर आया था भारत, करने लगा कोकीन की तस्करी

हिजबुल्लाह ने पहली बार सीजफायर की मांग की: गाजा में जंग रोकने की शर्त भी नहीं रखी; इजराइली सैनिकों ने साउथ लेबनान में झंडा फहराया Today World News

Gurugram News: धारदार हथियार से युवक की हत्या Latest Haryana News