in

Gurugram News: बारिश, जलभराव और फिर वही जाम Latest Haryana News

Gurugram News: बारिश, जलभराव और फिर वही जाम  Latest Haryana News

[ad_1]

दिल्ली-जयपुर हाईवे और सर्विसलेन पर बारिश से जलभराव होने से कारण हीरो होंडा चौक तक लगा जाम

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। शहर में बारिश हुई नहीं कि सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती हैं। फिर जाम का लंबा सिलसिला। मिलेनियम सिटी में हर बार की यही कहानी है। न तो निगम व जीएमडीए और न ही यातायात पुलिस ही कुछ करने को तैयार दिखती है। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद फिर वही कहानी दोहराई गई। बारिश से नरसिंहपुर गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर और सर्विसलेन पर जलभराव होने से हीरो होंडा चौक तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। दोनों ओर की लेन पर आवाजाही प्रभावित रही।

सुबह ऑफिस के लिए निकले लोग वापस घर लौटते समय भी जाम में जूझते दिखे। जाम में कई स्कूल बसें भी फंसी रहीं। इससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम कंट्रोल रूम में पालम विहार, वजीराबाद, उद्योग विहार, शिवाजी नगर, साउथ सिटी, सेक्टर-4 सहित कई अन्य स्थानों से जलभराव की शिकायतें आईं। सुबह आठ बजे शुरू हुई बारिश रुक-रुककर देर शाम पांच तक होती रही। गुरुग्राम में 46.0 एमएम बारिश में जलभराव के हालात यह रहे कि शहर के मुख्य मार्गाें से लेकर सेक्टर-कॉलोनियों में घरों के बाहर सड़कों पर जलभराव रहा। इससे दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों के ब्रेक लग गए। हीरो होंडा चौक से लेकर खेड़की दौला टोल प्लाजा तक वाहन रेंगते रहे। हाईवे और सर्विस लेन पर हुए जलभराव में कई वाहन बंद हो गए। 10 पंपों की मदद से जलनिकासी कराने की जद्दोजहद शुरू हुई, जिसके बाद जलभराव कम हुआ। राजीव चौक के भूमिगत पैदल पथ में भी वर्षा का पानी भर गया।

कई जगहों पर हुआ जलभराव

कार्टरपुरी रोड, डूंडाहेड़ा, झाड़सा रोड, लक्ष्मण विहार, राजीव चौक, सेक्टर-15 पार्ट-2, सेक्टर-31, पोस्टमार्टम हाउस के समीप, सिविल लाइंस, पटेल नगर, खांडसा-पटौदी रोड, पालम विहार, इफको चौक, सेक्टर-23, सेक्टर- 4, 7, सूरत विहार, कादीपुर, राजेंद्र पार्क, डूडाहेड़ा, वजीराबाद, बादशाहपुर, सिकंदरपुर, शीशपाल विहार, सेक्टर-23ए 27, शिवाजी नगर समेत नए व पुराने गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

अंडरपास निर्माण कार्य से रेंगता रहा यातायात

महिपाल से सिरहौल बाॅर्डर के बीच हाईवे पर दो अंडर पास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य रात के समय होता है। शुक्रवार को हुई बारिश से पानी के साथ बहकर मिट्टी हाईवे पर आने से अव्यवस्था फैल गई। जिससे यातायात रेंगता रहा। वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक हाइवे इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि बारिश के बीच हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ने से वाहनाें की लंबी कतार दिख रही थी।

पेड़ टूटकर गिरने से यातायात हुआ प्रभावित

बारिश से सड़कों पर जलभराव के बाद यातायात बेपटरी हो गया। पुलिस को यातायात सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ, तो यातायात पुलिस ने पेड़ और डालियों को आरी से काटकर रोड से हटाया। जिसके बाद यातायात का संचालन सुचारू हो सका।

नागरिक अस्पताल में मरीजों को हुई परेशानी

बारिश से सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानी हुई। अस्पताल के प्रवेश द्वार व पार्किंग के पास जलभराव होने से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि अस्पताल में हल्की बारिश के बाद ही जलभराव हो जाता है। जलभराव से जलजनित रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

यहां इतनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक गुरुग्राम में 46.0 एमएम वर्षा दर्ज की गई, जबकि कादीपुर व हरसौल में 40-40 मिमी हुई। बादशाहपुर 16 मिमी, सोहना में 38 मिमी, मानेसर में 12 मिमी, पटौदी में 15 मिमी और फर्रुखनगर में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। वजीराबाद में सबसे अधिक 56 मिमी बारिश हुई है।

[ad_2]
Gurugram News: बारिश, जलभराव और फिर वही जाम

Gurugram News: चैट जीपीटी और एआई ने हिंदी भाषा को किया सरल  Latest Haryana News

Gurugram News: चैट जीपीटी और एआई ने हिंदी भाषा को किया सरल Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव: हाथ का प्रत्याशी सबसे जवान और धनवान  Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव: हाथ का प्रत्याशी सबसे जवान और धनवान Latest Haryana News