[ad_1]
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। बिलासपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगने के बाद ट्रक में फंसी बाइक को ट्रक चालक करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत बोहड़ाकला के अमित पाल ने कहा कि उसका छोटा भाई विपुल अपने दोस्त पटौदी के वार्ड दस निवासी अभय जीत चौहान के साथ उसकी बाइक से किसी काम से बिलासपुर चौक पर गए थे। अमित भी बिलासपुर चौक पर ही मौजूद था। जब वे दोनों बाइक से वापस बोहड़ाकला जा रहे थे तो बिलासपुर चौक से आगे सीएनजी पंप के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के आगे फंस गई और ट्रक चालक बाइक को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद से ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक पर केस दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: बाइक को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक, दो युवकों की मौत