Gurugram News: बच्चों के कपड़े व चप्पल देख बिफर पड़े परिवार वाले, कंस्ट्रक्शन साइट में बने तालाब में डूबने हुई थी 6 बच्चों की मौत


प्रमुख सवांददाता, गुड़गांव: बजघेड़ा थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों समेत 6 बच्चों की सेक्टर 111 के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बने तलाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार दोपहर में ये बच्चे नहाने के लिए यहां पर आए थे। इनके साथ एक संजू नाम का लड़का भी आया था लेकिन वह पानी में नहीं उतरा। घटना की सूचना इसी ने घरवालों को दी। सूचना पाकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फायर विंग की टीमें रेस्क्यू में जुटीं। देर शाम तक ऑपरेशन चला लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका। 6 बच्चों के शव ही बाहर आए। बच्चों के कपड़े और चप्पल जोहड़ के पास रखे मिले हैं। सभी बच्चे बजघेड़ा के निकट शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। यह हादसा रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे का है।

शंकर विहार कॉलोनी के छह बच्चे यहां नहाने गए। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण यहां गड्ढों में काफी पानी भर गया है। इसके चलते बच्चे नहाने के लिए पानी में उतर गए। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। संजू नामक बच्चे ने बताया कि वह लोग नहाने के लिए बरसाती जोहड़ में गए थे। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें बच्चों के कपड़े व चप्पलें जोहड़ के बाहर मिले। इसके बाद वहां एरिया के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई।

Gurugram news: बारिश में भरा तालाब देख नहाने उतरे बच्चे, 6 की डूबकर मौत, गुरुग्राम में दहला देने वाला हादसा
मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 से 13 साल के बीच
दमकल विभाग की टीम ने रेसक्यू करते हुए आठ साल के देवा का शव सबसे पहले बाहर निकाला। देर शाम तक सभी 6 शव बहार निकाले गए। मरने वाले बच्चों की पहचान दुर्गेश, अजीत, राहुल व पीयूष के रूप में हुई। यह किसी कंपनी की साइट बताई जा रही है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि किसी की लापरवाही के कारण तो यह हादसा नहीं हुआ। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी ऑपरेशन में जुटी रहीं। फायर विंग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि सभी बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि अभी ऑपरेशन जारी रहेगा, देख रहे हैं कि कहीं और बच्चे तो नहीं थे।

बच्चों के घरवालों को 2 लाख रुपये मुआवजे का आदेश
3टना की सूचना के बाद प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के अफसरों से बात की। साथ ही आदेश दिया कि हर बच्चे के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। डीसीपी दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.


What do you think?

OBC सम्मेलन में गरजे थे शाह, अब रैगर समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में गहलोत ने कांग्रेस को बताया दलित हितेषी पार्टी, मायने समझिये

Hansi: खारा पानी आने से परेशान ग्रामीणों ने जलघर पर जड़ा ताला, कर्मचारियों को बनाया बंधक