[ad_1]
{“_id”:”68e273e242345a9dd70339fe”,”slug”:”call-for-save-education-movement-to-protect-childhood-and-future-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-69042-2025-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: बचपन और भविष्य की रक्षा के लिए शिक्षा बचाओ आंदोलन का आह्वान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम।
अध्यापक संघ की ओर से ‘बचपन और भविष्य की रक्षा : सार्वभौमिक शिक्षा बचाने के लिए आह्वान’ विषय पर राज्यस्तरीय कन्वेंशन का आयोजन कर्मचारी भवन, रोहतक में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य प्रधान प्रभु सिंह ने की और संचालन राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया।
पूर्व प्रधान सत्यपाल सिवाच ने कहा कि यदि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक, स्वच्छता, लैब, बिजली, पानी, परिवहन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों और शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए तो अभिभावक निजी स्कूलों की ओर नहीं जाएंगे। एसटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एन. भारती ने 2010 से पहले भर्ती शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता को अनुचित बताते हुए बताया कि संगठन ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है और ब्लॉक से राज्य स्तर तक आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया।
पूर्व प्रधान वजीर सिंह ने शिक्षा और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक जनवादी संगठन की आवश्यकता पर बल दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रभु सिंह ने अक्तूबर तक जिलास्तरीय प्रदर्शन और आठ नवंबर को शिक्षामंत्री के कैंप कार्यालय, पानीपत में राज्य स्तरीय प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की। इस मौके पर गुरुग्राम जिला प्रधान मनोज कुमार, जिला सचिव राज कुमार, जिला संगठन सचिव राज सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
[ad_2]
Gurugram News: बचपन और भविष्य की रक्षा के लिए शिक्षा बचाओ आंदोलन का आह्वान


