
[ad_1]

नगर निगम निजी एजेंसी से कराएगा जांच, प्रस्ताव तैयार, दो करोड़ होंगे खर्च
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के भूजल की जांच कराई जाएगी। नगर निगम ने जांच एजेंसी के चयन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें करीब दो करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है।
निगम अधिकारियों के मुताबिक, भूजल की जांच दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में भूजल की अशुद्धियों की जांच के लिए लैंडफिल साइट के पांच किमी दायरे में नमूने लिए जाएंगे। भूजल पीने योग्य है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। दूसरे चरण में 15 किमी दायरे में जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित किया जाएगा और मिट्टी में लीचेट से संभावित अशुद्धियों की मूल्यांकन कराया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर एनजीटी के आदेश के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अपने स्तर पर लैंडफिल साइट के आसपास भूजल का अध्ययन कराएगा। बीती तीन सितंबर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में सुनवाई के दौरान बंधवाड़ी समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग पेश हुए। ग्रामीणों ने एनजीटी से कहा कि बंधवाड़ी में बने कूड़े के पहाड़ों के कारण जो जहरीला पानी जमीन में जा रहा है। इससे भूगर्भ जल प्रदूषित हो गया है।
लैंडफिल साइट के आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी फैल रही है, जबकि गांव के इतिहास में पहले ऐसी कोई बीमारी नहीं है। संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव के मुताबिक, नगर निगम द्वारा बंधवाड़ी लैंडफिल के आसपास भूगर्भ जल की जांच कराई जाएगी। ये जांच एक एजेंसी से कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
[ad_2]
Gurugram News: बंधवाड़ी प्लांट के आसपास भूगर्भ जल की जांच कराएगा निगम