Gurugram News: बंद सूटकेस में मिला युवती का शव, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात


सोनू यादव, गुरुग्राम: द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के गुरुग्राम में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली-जयपुर हाइवे किनारे इफ्को चौक पर झाड़ियों के पास बंद सूटकेस में युवती का शव मिला। यहां से गुजर रहे ऑटो चालक ने संदिग्ध हालत में सूटकेस पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूटकेस खुलते ही पुलिसकर्मी भी हैरान हो गई। नग्न हालत में करीब 25 साल की युवती का शव सूटकेस में था। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवाकर पुलिस ने युवती की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुल‍िस के अनुसार, ये मामला सोमवार शाम को सामने आया। दोपहर बाद करीब 4 बजे एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी कि इफ्को चौक के पास सड़क किनारे संदिग्ध सूटकेस पड़ा है। जयपुर से दिल्ली की ओर आते समय इफ्को चौक से सुखराली गांव की ओर मुड़ते हुए सड़क किनारे झाड़ियों के पास ये सूटकेस पड़ा है। सूचना मिलते ही सेक्टर-18 थाने से पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम ने सूटकेस खोलकर देखा तो अंदर नग्न हालत में युवती का शव दिखा। ये देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

शव कब और किसने फेंका?

सूचना अधिकारियों को दी गई तो डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन भी मौके पर पहुंचे। सेक्टर-18 थाना एसएचओ, क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके की जांच पर सामने आया कि युवती कि कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर यहां फेंका गया है। लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि शव कब और किसने फेंका। आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी।

फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर हो रही ठगी, जानिए कैसे बचे फ्रॉड से

सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी पुल‍िस
शव मिलने के स्थान से कुछ मीटर आगे ही एक पूर्व विधायक का पेट्रोल पंप भी है। पुलिस अब इस पंप की सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। ताकि ये पता चल सके कि किस वाहन में आए आरोपी ने यहां शव फेंका है।

शव का होगा पोस्टमॉर्टम
डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मृतका की पहचान के प्रयास चल रहे हैं। डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

.


What do you think?

चुनावी बॉन्ड आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला: गहलोत

Sourav Ganguly: ICC चेयरमैन बनने की रेस में गांगुली कहां? ये दिग्गज भी बड़े दावेदार