[ad_1]
पीड़ित के घर बिहार पुलिस आई तो मामले का हुआ खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। व्यक्ति के फर्जी कागजात बनाकर कोहिमा, नागालैंड में ट्रक पंजीकरण कराकर बिहार में शराब तस्करी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के घर बिहार पुलिस पहुंची और उनके नाम वाहन पंजीकरण होने की बात बताई।
न्यू कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने दी शिकायत में बताया कि 18 मार्च 2023 को उनके घर पर बिहार पुलिस की एक टीम आई थी। बिहार पुलिस ने राजेंद्र से कहा कि उनके नाम से नागालैंड में एक ट्रक रजिस्टर्ड है। इस ट्रक का इस्तेमाल अवैध रूप से शराब तस्करी में किया गया है। बिहार के डोरीगंज थाने में केस भी दर्ज है। पीड़ित राजेंद्र ने बिहार पुलिस को बताया कि उनके नाम पर कोई ट्रक नहीं और इस केस से कोई संबंध वास्ता नहीं है।
इस पर पीड़ित ने निजी तौर पर जांच की तो पता चला कि सेक्टर-48 निवासी जितेंद्र ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर गाड़ी रजिस्टर्ड कराई। आरोपी ने उनके साथ-साथ कई और लोगों के नाम से पांच-छह गाड़ियां रजिस्टर्ड करा रखी हैं। आरोपी शराब का व्यापारी है जो पंजाब, बिहार, गुजरात जैसी जगहों पर अवैध तरीके से सप्लाई करता है। आरोपी ने फर्जी कागजात बनाकर गाड़ी खरीदी है जो शराब तस्करी में इस्तेमाल करता है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कोर्ट में केस किया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Gurugram News: फर्जी कागजात से दूसरे के नाम ट्रक पंजीकृत कराकर शराब तस्करी, केस