[ad_1]
पटौदी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 50 एमएम बारिश की गई दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। साइबर सिटी में रविवार की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई। सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक होती रही। बारिश से जहां तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई इलाकों में लोगों को 3 से 4 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बारिश के कारण जलभराव की समस्या से भी लोग परेशान रहे।
जिले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश पटौदी ब्लॉक में हुई। पटौदी ब्लॉक में 50 एमएम और बादशाहपुर में सबसे कम 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गुरुग्राम में 12 मिमी, कादीपुर में 11 मिमी, हरसरू में 11 मिमी, वजीराबाद में 8 मिमी, सोहना में 15 मिमी, फर्रुखनगर में 16 मिमी और मानेसर में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते शीतला माता रोड पर पानी भर गया। वाहनों को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा। पैदल निकलने वाले लोगों के साथ दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हुई।
इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड में जलभराव होने से यात्रियों को बस पकड़ने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। शहर के वजीराबाद, सेक्टर-52 ए, भीमनगर, सेक्टर-4, सूरत नगर, सेक्टर-31,10, न्यू कालोनी, ओम नगर, शिवाजी नगर, शांति नगर, अनाजमंडी, खाड़सा रोड, सब्जी मंडी, अस्पताल रोड समेत अन्य सेक्टर व कॉलोनियों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढे में जलभराव के कारण वाहन रेंग-रेंग कर निकले।
[ad_2]
Gurugram News: पूरे दिन होती रही बारिश, बिजली कटौती और जलभराव से हुई परेशानी