[ad_1]
{“_id”:”677eb816baffd5be650b7bd9″,”slug”:”two-miscreants-who-opened-fire-on-police-arrested-gurgaon-news-c-1-1-noi1188-2499466-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

होडल। थाना मुंडकटी पुलिस ने पलवल क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पांच जनवरी को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद फरार हुए अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फरार हुए बदमाश जीतन उर्फ खडिया उर्फ प्रमोद निवासी आलमपुर थाना भिवाड़ी व टेकचंद उर्फ टेका निवासी बिल्लोचपुर के बताए गए हैं। डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच जनवरी की देर रात दो से तीन बजे के बीच हाईवे स्थित गांव सेवली रोड के पास लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बदमाशों पर गोलियां चलाईं, जिसमें बदमाश अशोक निवासी काशीपुर व अलवर निवासी विनोद बदमाश घायल हो गए। जबकि दो बदमाश जीतन उर्फ खडिया उर्फ प्रमोद व टेकचंद उर्फ टेका अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। टीम ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। डीएसपी ने बताया कि फरार बदमाशों के लिए क्राइम ब्रांच व थाना मुंडकटी पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर सोहना रोड पलवल से आरोपी बदमाश जीतन उर्फ खडिया उर्फ प्रमोद व टेकचंद उर्फ टेका काबू कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को पूछताछ के लिए अदालत से मिली रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया। संवाद
[ad_2]
Gurugram News: पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार


