{“_id”:”684b26619b01a49f8f0a472b”,”slug”:”raid-on-two-hospitals-running-illegally-in-punhana-and-singar-gurgaon-news-c-1-1-noi1366-3052773-2025-06-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: पुन्हाना व सिंगार में अवैध रूप से चल रहे दो अस्पतालों पर छापा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम
Updated Fri, 13 Jun 2025 12:41 AM IST
पुन्हाना। जिले में अवैध रूप से चल रहे जच्चा-बच्चा केंद्र व फर्जी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की सख्ती जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को सिंगार व पुन्हाना में छापेमारी कर दो अस्पताल संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Trending Videos
मेडिकल ऑफिसर मनप्रीत के मुताबिक, शिकायत के आधार पर अल आफिया अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुन्हाना के रिहाना अस्पताल पर छापेमारी की। अस्पताल के संचालक से डिग्री मांगी गई तो वह नहीं दिखा पाया। अस्पताल में रखी विभिन्न प्रकार की दवाइयों का बिल नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के उल्लंघन करने पर सिटी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी शिकायत पर विभाग की टीम ने सिंगार गांव स्थित अनु हेल्थ सेंटर पर छापेमारी की। बंगाली डॉक्टर के नाम से मशहूर अस्पताल संचालक मेडिकल की कोई डिग्री नहीं दिखा पाया। दवाइयों के बिल आदि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। टीम ने उक्त अस्पताल संचालक के खिलाफ बिछोर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
[ad_2]
Gurugram News: पुन्हाना व सिंगार में अवैध रूप से चल रहे दो अस्पतालों पर छापा