{“_id”:”677c2546f92ada450b0eb237″,”slug”:”power-play-led-to-a-107-run-win-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-47875-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: पावर प्ले ने 107 रन से दर्ज की जीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो –
Trending Videos
पावर प्ले ने 107 रन से दर्ज की जीत
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। कादरपुर लाइव स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार को 40-40 ओवर की क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहला मैच पावर प्ले अकेडमी व सार्स टीम के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ठंड में खूब पसीना बहाया।पावर प्ले अकेडमी व सार्स टीम के बीच खेले गए मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पवार प्ले टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 239 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सार्स टीम 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। पावर प्ले अकेडमी ने 107 रन से मैच जीतकर अपने नाम कर लिया।
[ad_2]
Gurugram News: पावर प्ले ने 107 रन से दर्ज की जीत