[ad_1]
जालसाजों ने पीड़ित युवती से टास्क पूरा करने के बहाने रुपये ट्रांसफर कराए
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने एक युवती से 3.10 लाख रुपये की ठगी की है। जालसाजों ने पीड़ित युवती से टास्क पूरा करने के बहाने रुपये ट्रांसफर कराए थे। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज की है।
सूरत नगर फेज-2 निवासी पुष्पा शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी संबंधी एक विज्ञापन देखा था। उसने विज्ञापन पर क्लिक करके नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर लिया। इसके एक-दो दिन बाद ही पुष्पा शर्मा के व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी से संंबंधी मैसेज व लिंक आया। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसे सुमन सिंह रिसेप्शनिस्ट ग्रुप के साथ ही एक अन्य ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद ग्रुप में ऑनलाइन टास्क पूरा कराने के नाम पर 30 अगस्त व 1 सितंबर को पुष्पा शर्मा ने अपने व अपने भाई के बैंक खाते से छह बार में कुल 3.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब पुष्पा शर्मा ने निवेश किए गए रुपये निकालने चाहे तो वह अपने रुपये नहीं निकाल पाई। इसके बाद जालसाजों ने उसको ग्रुप से बाहर निकाल दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस को शिकायत की और रुपये वापस दिलाने व जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Gurugram News: पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर 3.10 लाख रुपये की ठगी


