[ad_1]
{“_id”:”6886676675ea2b6a21010735″,”slug”:”municipal-corporation-issued-tenders-worth-rs-309-crore-for-five-years-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-63288-2025-07-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: पांच साल के लिए नगर निगम ने 309 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– पांच साल के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने 309 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर
– घर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को नहीं करना होगा भुगतान
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सूरत और इंदौर की तर्ज पर शहर को साफ रखने की नगर निगम गुरुग्राम ने कवायद शुरू कर दी है। वह चारों जोन से घर-घर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी में बदलाव करने जा रही है। नगर निगम पांच साल में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनियों पर 309 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी का काम बेहतर रहने पर उसका करार दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस बार की व्यवस्था में भवन मालिक को कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। नगर निगम भवन मालिक से यह पैसा प्रॉपटी टैक्स के साथ लेगा।
नगर निगम गुरुग्राम की ओर से चारों जोन के लिए अलग-अलग टेंडर निकाला गया है। एजेंसियों को 18 अगस्त तक भरने का समय दिया गया है। नई एजेंसी के काम आवंटन व सभी प्रक्रिया अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसकी शुरुआत हरियाणा दिवस के मौके पर यानी एक नवंबर को हो सकती है।
– गुरुग्राम के जोन एक के लिए निकाले गए टेंडर की कीमत 1,13,47,22,306 रुपया है।
: गुरुग्राम के जोन दो के लिए निकाले गए टेंडर की कीमत 1,03,27,82,33 रुपया है।
: गुरुग्राम के जोन तीन के लिए निकाले गए टेंडर की कीमत 86,71,74,610 रुपया है।
: गुरुग्राम के जोन के लिए निकाले गए टेंडर की कीमत 98,86,30,634 रुपया है।
[ad_2]
Gurugram News: पांच साल के लिए नगर निगम ने 309 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर

