in

Gurugram News: पांच दिन में बीएस 3-4 वाहनों के काटे गए 1396 चालान Latest Haryana News

Gurugram News: पांच दिन में बीएस 3-4  वाहनों के काटे गए 1396 चालान  Latest Haryana News

[ad_1]

प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की सख्ती

वाहन का प्रदूषण न कराने वाले चालकों के 25 हजार से ज्यादा चालान

डीसीपी यातायात पुलिस नाकों की कर रहे समीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने बीते पांच दिनों में ही बीएस 3-4 श्रेणी के 1396 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने पर 25 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए हैं।

यातायात पुलिस की तरफ से दिल्ली बॉर्डर के साथ ही अन्य जगहों पर वाहनों की जांच के लिए नाके लगाए हैं। पुलिस ने सरहौल बॉर्डर, द्वारका एक्सप्रेसवे, खेड़कीदौला टोल और आया नगर पर विशेष टीम लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। यातायात पुलिस का पूरा प्रयास है कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित वाहन दिल्ली में प्रवेश न करें और न ही दिल्ली से कोई वाहन गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश कर सकें। 12 नवंबर से 26 नवंबर और 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच यातायात पुलिस की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने पर 25937 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के दौरान यातायात पुलिस की तरफ से नो एंट्री के 2991 वाहन चालकों के चालान किए गए। बीएस- तीन के 217 और बीएस -4 श्रेणी के वाहन चालकों के 1179 चालान किए गए हैं। बीएस श्रेणी के वाहन चालकों के चालान होने पर उसको अदालत में भेज दिया जाता है। अदालत वाहन चालक का पक्ष सुनने के बाद जुर्माना राशि तय करती है। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र न होने पर 10 हजार रुपये का चालान किए जाता है।

7000 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए

यातायात पुलिस की तरफ से कोहरे को देखते हुए बीते कई दिनों से वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई जा रही है। यातायात पुलिस की तरफ से अब 7000 से अधिक वाहनों पर टेप लगवाई गई है। वाहनों के साथ ही यह टेप सड़क पर खतरनाक प्वाइंट पर भी लगवाई जा रही है। यह टेप थोड़ी सी रोशनी पर ही चमकने लगती है। ऐसे में वाहन चालकों को सामने वाहन या प्वाइंट के बारे में पता चल जाता है।

वर्जन

यातायात पुलिस की तरफ से लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। किसी भी प्रतिबंधित वाहनों को प्रवेश नहीं देने दिया जाएगा। सभी यातायात पुलिस अधिकारियों को पुलिस के नाके की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। – डॉ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त यातायात

[ad_2]
Gurugram News: पांच दिन में बीएस 3-4 वाहनों के काटे गए 1396 चालान

Gurugram News: दो करोड़ की लागत से बना नया सब डिविजन भवन, जल्द होगा शिफ्ट  Latest Haryana News

Gurugram News: दो करोड़ की लागत से बना नया सब डिविजन भवन, जल्द होगा शिफ्ट Latest Haryana News

मनरेगा में बदलाव करके सरकार ने योजना की हत्या कर दी: राव नरेंद्र सिंह  Latest Haryana News

मनरेगा में बदलाव करके सरकार ने योजना की हत्या कर दी: राव नरेंद्र सिंह Latest Haryana News