in

Gurugram News: न्यू गुरुग्राम में नाले के निर्माण से मिलेगी जल भराव से राहत Latest Haryana News

Gurugram News: न्यू गुरुग्राम में नाले के निर्माण से मिलेगी जल भराव से राहत  Latest Haryana News

[ad_1]

सेक्टर 68-75 और सेक्टर 112-115 में ड्रेनेज लाइन निर्माण पर चल रहा कार्य

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर 68-75 और सेक्टर 112-115 में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज लाइन बनवा रहा है। जीएमडीए का इस कार्य को तय समय में पूरा करने का लक्ष्य है।

जीएमडीए सेक्टर 68-75 और 112-115 में आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण कर रहा है। इससे इन क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इससे इन सेक्टरों में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान होगा। सेक्टर 68 से 75 में जल निकासी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए, 17.63 किमी लंबाई में मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन पर काम किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आकारों के आरसीसी बॉक्स टाइप ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इन बरसाती नालों को एसपीआर के साथ वाटिका चौक से एनएच 48 तक मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन में जोड़ा जाएगा। इससे सेक्टर 68, 69, 70, 70ए, 71, 72,75, 75ए, 71, 73 और 74 शामिल हैं। वहीं, सेक्टर 68-75 में पानी निकासी की व्यवस्था करने की परियोजना 51 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जाएगी। सेक्टर 112-115 की जल निकासी परियोजना के तहत करीब 7.5 किमी लंबाई में विभिन्न आकार के मास्टर आरसीसी बॉक्स टाइप ड्रेन का निर्माण होगा। मुख्य ड्रेन के किसी भी ओवरफ्लो को रोकने के लिए सेक्टर 115 में लेग एक ड्रेन के पास एक पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। सेक्टर 112-115 में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए 32.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगले साल मई तक काम होगा होगा।

[ad_2]
Gurugram News: न्यू गुरुग्राम में नाले के निर्माण से मिलेगी जल भराव से राहत

Guatemala passes anti-gang law, declares gangs terrorist groups Today World News

Guatemala passes anti-gang law, declares gangs terrorist groups Today World News

Haryana: राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हुआ सख्त, लिए तीन बड़े फैसले Chandigarh News Updates

Haryana: राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हुआ सख्त, लिए तीन बड़े फैसले Chandigarh News Updates