in

Gurugram News: नूंह के गांव रेहना में तेंदुए का आतंक, 6 बकरियां मारीं, ग्रामीणों में दहशत Latest Haryana News

Gurugram News: नूंह के गांव रेहना में तेंदुए का आतंक, 6 बकरियां मारीं, ग्रामीणों में दहशत  Latest Haryana News

[ad_1]



loader



संवाद न्यूज एजेंसी।

Trending Videos

नूंह। जिले के अरावली क्षेत्र से सटे गांव रेहना में सोमवार-मंगलवार की रात एक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए ने पशुपालक सेकुल के बाड़े में घुसकर 6 बकरियों को मार डाला, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की है। मंगलवार सुबह सरपंच के माध्यम से वन्य जीव विभाग को सूचना दी गई। विभाग के कर्मचारी मुबीन ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए द्वारा बकरियों को मारने की पुष्टि की। तेंदुए के पगमार्क भी देखे गए। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया।

सरपंच प्रतिनिधि नजाकत ने बताया कि देर रात तेंदुआ गांव के बीचों-बीच घुसा और सीधे बाड़े में पहुंचकर बकरियों पर हमला किया। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए और तेंदुए को पहाड़ की ओर भागते देखा। एक अन्य ग्रामीण कमरू ने बताया कि उनकी दो बकरी के बच्चे भी गायब हैं। नजाकत ने कहा कि गांव अरावली क्षेत्र से सटा होने के कारण तेंदुआ पहले भी पहाड़ों में दिखा है। वन्य जीव विभाग के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पीड़ित पशुपालक की बकरियां उसकी आय का एकमात्र स्रोत थीं, और उसे भारी नुकसान हुआ है। सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की।

[ad_2]
Gurugram News: नूंह के गांव रेहना में तेंदुए का आतंक, 6 बकरियां मारीं, ग्रामीणों में दहशत

Gurugram News: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को उपलब्ध करवाया रक्त  Latest Haryana News

Gurugram News: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को उपलब्ध करवाया रक्त Latest Haryana News

Rohtak News: आठ साल पहले शुरू हुआ था स्टेडियम का निर्माण, 20 करोड़ खर्च  Latest Haryana News

Rohtak News: आठ साल पहले शुरू हुआ था स्टेडियम का निर्माण, 20 करोड़ खर्च Latest Haryana News