in

Gurugram News: निर्माणाधीन मकान के वाटर टैंक में उतरे तीन श्रमिकों की मौत Latest Haryana News

Gurugram News: निर्माणाधीन मकान के वाटर टैंक में उतरे तीन श्रमिकों की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]

#

टैंक में शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे मजदूर

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के बड़े वाटर टैंक में दम घुटने से शुक्रवार की सुबह तीन श्रमिकों की मौत हो गई। श्रमिक एक के बाद एक करके शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे। सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नाहरपुर रूपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान राजकुमार (23), मोहम्मद समद (32) और मोहम्मद सगीर (40) के रूप में हुई है। तीनों मूलरूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले थे। पुलिस को उनके परिजनों के आने का इंतजार है। पुलिस के अनुसार, हंस एंक्लेव में हरिओम के मकान का निर्माण चल रहा है। उन्होंने यह कार्य ठेके पर दिया हुआ था। निर्माणाधीन मकान में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाया गया था। बताया कि वाटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है। इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह पर लेंटर डाल दिया गया था।

शुक्रवार सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे गए। यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए। मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया] जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य मजदूरों का कहना है कि अंडरग्राउंड टैंक में काफी पानी भरा हुआ था और टैंक भी करीब आठ महीने से बंद पड़ा हुआ था। ऐसे में टैंक में जहरीली गैस बन गई और शटरिंग खोलने उतरे मजदूरों का दम घुट गया।

वर्जन

निर्माणाधीन भवन में बने टैंक में जहरीली गैस में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हुई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। – अर्जुन देव इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, सदर, गुरुग्राम।

[ad_2]
Gurugram News: निर्माणाधीन मकान के वाटर टैंक में उतरे तीन श्रमिकों की मौत

Rohtak News: 831 बूथों पर 4200 कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4100 जवान  Latest Haryana News

Rohtak News: 831 बूथों पर 4200 कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4100 जवान Latest Haryana News

Rohtak News: तीन लोगों के घर के बाहर से तीन ई-रिक्शा चोरी  Latest Haryana News

Rohtak News: तीन लोगों के घर के बाहर से तीन ई-रिक्शा चोरी Latest Haryana News