[ad_1]
{“_id”:”68fe6cb6da4b77722108dd86″,”slug”:”worker-falls-from-seventh-floor-of-under-construction-building-dies-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-70634-2025-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से गिरा मजदूर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो
निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से पैर फिसलकर गिरने से एक मजदूर की मौत
– पुलिस कर ही छानबीन, आज होगा शव का पोस्टमार्टम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-89 में रविवार को निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से एक मजदूर गिर गया। वहां मौजूद अन्य मजदूर उसे लेकर सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे अन्य मजूदरों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक की पहचान कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) के पाना गुरी गांव निवासी जहांगीर अली के रूप में हुई है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि सेक्टर-89 स्थित परीना कंपनी की रामा हाउस सोसाइटी में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार की दोपहर को निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से पैर फिसलने से जहांगीर अली नीचे गिर गया। नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों का कहना था कि निर्माणाधीन इमारत पर सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए गए होते तो जहांगीर अली की जान बच सकती थी। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
[ad_2]
Gurugram News: निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से गिरा मजदूर, मौत

