[ad_1]
फोटो –
– अस्पताल भवन में रोशनी के लिए बना शेड हुआ जर्जर, हादसे की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मेडिकल हब के रूप में अपनी पहचान रखने वाली मिलेनियम सिटी का नागरिक अस्पताल रखरखाव में लापरवाही के कारण अव्यवस्था का शिकार है। अस्पताल भवन की गुंबदनुमा छत पर रोशनी के लिए लगा पीवीसी शेड जर्जर हो चुका है जिससे जरा सी बरसात में ही उससे पानी टकपने लगता है। इससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, जर्जर शेड से हादसे की आशंका बनी हुई है।
वर्ष 2016 में सिविल लाइंस स्थित नागरिक अस्पताल की स्थिति जर्जर होने के कारण अस्पताल को सेक्टर-10 स्थित इमारत में शिफ्ट कर दिया गया था। 200 बेड के अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों में प्रसूता, हड्डी रोग सहित अन्य रोगों के मरीज शामिल हैं। नौ साल में रखरखाव के अभाव में भवन में रोशनी के लिए बने शेड की पीवीसी शीट जर्जर हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही यहां पानी टपकने लगता है। इससे आपातकालीन विभाग की तरफ जाने वाले रास्ते पर मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी होती है। सीढ़ियों पर भी पानी टपकता रहता है। फर्श गीला होने से मरीजों के फिसलने का खतरा बना रहता है।
टपक रही है अस्पताल की छत
अस्पताल में प्रवेश करते ही आपातकालीन विभाग की तरफ जाने वाले रास्ते की छत टपक रही है। यहां छत पर लगी प्लास्टिक शीट पर एक बड़ा सुराख है। इसके अलावा तीसरी मंजिल पर भी छत पर लगे प्लास्टर की स्थिति जर्जर है। बेसमेंट में मौजूद सामान्य वार्ड, डेंगू वार्ड, मित्रता क्लीनिक सहित अन्य वार्डों की दीवार सीलन से पटी हुई है।
वर्जन
बरसात से पहले अस्पताल की मरम्मत कराई गई थी। शेड की मरम्मत कराई जाएगी। सीलन से निपटने के उपाय किए जाएंगे। –
डॉ मनीष राठी, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेट।
[ad_2]
Gurugram News: नागरिक अस्पताल की छत से टपकता है बरसात का पानी, मरीज परेशान