[ad_1]
कचरा घरों से उठाया जाएगा कूड़ा, शहर की सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम की ओर से संसाधन बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में अब नगर निगम द्वारा द्वितीय कचरा घरों से कूड़ा उठाने के लिए हाइड्रोलिक ट्रैश कॉम्पेक्टर मशीनें खरीदने की योजना तैयार की गई है। एक मशीन की कीमत करीब 90 लाख रुपये है और निगम 40 मशीनें खरीदेगा। इसके लिए 36 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। निगम अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता से पहले ही इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया था।
14 जून को कचरा प्रबंधन करने वाली ईकोग्रीन कंपनी का करार रद्द होने के बाद शासन ने शहर में कूड़े का आपातकाल लागू कर दिया था। इसके बाद जुलाई माह में सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव आए थे। बैठक में मुख्य सचिव ने हाइड्रोलिक ट्रैश कॉम्पेक्टर मशीन खरीदने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निगम अधिकारियों ने मशीन खरीदने की योजना बनाकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। निगम अधिकारी ने बताया कि कॉम्पेक्टर मशीनों का उपयोग कचरा प्रबंधन क्षेत्रों में होता है। यह मशीनें कचरे की मात्रा को कम करने में सक्षम होती हैं। इस मशीन से मलबे को भी ले जाना आसान होता है।
निजी एजेंसियों पर निर्भरता घटाएगा निगम
शहर का कचरा प्रबंधन निजी एजेंसियों के हाथ में है। नगर निगम अब निजी एजेंसियों पर निर्भरता घटाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए निगम ने संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। अभी निगम ने कचरा उठाने के लिए कॉम्पेक्टर मशीनें खरीदी हैं। अब इन मशीनों को खरीदने के साथ ही 600 नए सफाई कर्मियों की भर्ती की भी योजना पर काम हो रहा है।
[ad_2]
Gurugram News: नगर निगम कूड़ा उठाने के लिए खरीदेगा 40 हाइड्रोलिक ट्रैश कॉम्पेक्टर मशीनें


