in

Gurugram News: नगर निगम का दावा हुआ फेल, 30 फीसदी सड़कों के भी नहीं भरे गड्ढे Latest Haryana News

Gurugram News: नगर निगम का दावा हुआ फेल, 30 फीसदी सड़कों के भी नहीं भरे गड्ढे  Latest Haryana News

[ad_1]

तीन दिन में सेक्टर व कॉलोनियों की जर्जर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का किया था दावा

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। नगर निगम ने सेक्टर व कॉलोनियों की जर्जर सड़कों को तीन दिन में गड्ढा मुक्त बनाने का दावा किया था। तमाम कवायदों के बीच निगम अपनी 30 फीसदी सड़कों के जख्मों पर भी मरहम नहीं लगा सका है। दूसरी ओर समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सड़कों के गड्ढे भरने का काम चल रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों के गड्ढे भरने में खानापूर्ति की जा रही है। इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम के पास करीब 2600 किमी लंबी सड़कों का जाल है। बारिश व जलभराव के कारण शहर भर में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। कई सड़कों की सुध कई वर्षों से नहीं ली गई है। इससे इन सड़कों पर गुजरना दर्द दे रहा है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद 16 अगस्त को नगर निगम आयुक्त डाॅ. नरहरि सिंह बांगड़ ने चीफ इंजीनियर और सभी कार्यकारी अभियंताओं को तीन दिन के भीतर अभियान चलाकर सभी सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सभी 35 वार्डों के लिए 35 टीमों का गठन किया गया था। अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी सभी संयुक्त आयुक्तों को सौंपी थी। साथ ही सड़क संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था।

इनसेट

इन सड़कों पर दुश्वारी भरा सफर

नगर निगम क्षेत्र की तमाम प्रमुख सड़कों पर गड्ढे वाहन सवारों को मुसीबत बने हुए हैं। कन्हैई गांव के सामने सेक्टर-52 से सेक्टर-45 को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। यहां गड्ढे की चपेट में आकर दो पहिया वाहन सवार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी तरह मदनपुरी, न्यू कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, पालम विहार, खांड़सा रोड, तिकोना पार्क, लक्ष्मण विहार, बसई गांव, पुराना गुरुग्राम समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं।

इनसेट

गड्ढे भरने के काम में तेजी का दावा

निगम टीमों ने सेक्टर-56, सेक्टर-48, सेक्टर-6, राजीव नगर, सेक्टर-12, गांव घाटा, न्यू पालम विहार, पटौदी रोड, चंदन विहार, सेक्टर-4, कैप्टन चंदन लाल मार्ग, सेक्टर-9 व 9ए, सूर्या विहार रोड, सेक्टर-10, सेक्टर-43, न्यू रेलवे रोड, सेक्टर-57, आईडीसी, पालम विहार रोड, सेक्टर-2 सहित अन्य सड़कों के गड्ढे भरवाने का दावा किया है। बताया गया कि सीवरेज मैनहोल के टूटे ढक्कनों व ड्रेनेज की टूटी जालियों को भी बदलने का कार्य किया जा रहा है।

इनसेट

सड़क व सफाई का जायजा लेने आएगी यूएलबी टीम

चंड़ीगढ़ से शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) की टीम सड़क व सफाई की स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर का दौरा करेगी। टीम शुक्रवार या शनिवार को शहर आ सकती है। यूएलबी टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को सौंपेंगे। इसको लेकर नगर निगम तैयारियों में जुटा है। इसके लिए निगम अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान की निगरानी भी कर रहे हैं। निगमायुक्त ने भी सड़क पर उतरकर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। वहीं, सफाई कार्य में लगी एजेंसियों को निर्देश दिए गए है कि सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख सड़कों के किनारे से कचरा व गंदगी के ढेर न दिखाई दें। खत्तों से नियमित कचरा उठान की जाए। एजेंसियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कोट::

सड़कों के गड्ढे भरने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हेल्प लाइन नंबर समेत अन्य माध्यमों से आ रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। – मनोज यादव, चीफ इंजीनियर, नगर निगम गुरुग्राम।

[ad_2]
Gurugram News: नगर निगम का दावा हुआ फेल, 30 फीसदी सड़कों के भी नहीं भरे गड्ढे

Jind News: केमिस्ट से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के दोनों आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Jind News: केमिस्ट से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के दोनों आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

हरियाणा में इनेलो-बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला  Latest Haryana News

हरियाणा में इनेलो-बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला Latest Haryana News