[ad_1]
{“_id”:”681e50969b40105ad008903a”,”slug”:”dwarka-expressway-opened-after-50-days-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-57195-2025-05-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे 50 दिन बाद खुला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मरम्मत कार्य के चलते बंद थी सड़क, लोग झेल रहे थे परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड सर्विस रोड को 50 दिन बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इस सड़क को 18 मार्च को मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया था।
दौलताबाद चौक से दिल्ली की ओर जाने वाली इस सड़क पर ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का कार्य किया जा रहा था। यह काम जरूरी था क्योंकि सड़क पर वाहनों के तेज आवागमन के चलते एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। एनएचएआई ने मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देते हुए तकनीकी टीम की निगरानी में लगभग 50 दिनों में कार्य पूरा किया। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा था। 31 जनवरी को इस एलिवेटेड फ्लाईओवर पर एक भयंकर हादसा हो गया था, जिसमें ट्रक और कार की टक्कर से स्टील एक्सटेंशन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर डेढ़ फुट का गड्ढा बन गया था, जिसके चलते अस्थायी मरम्मत की गई थी, ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो। अब यह स्थायी मरम्मत और सुधार कार्य के तहत रोड की संरचना को मजबूत किया गया है।
फरवरी 2024 में खुला था फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर को साल 2024 फरवरी में यातायात के लिए खोला गया था। यह एक्सप्रेसवे 28 किमी लंबा है, जिसमें से 18.9 किमी गुरुग्राम के हिस्से में है। करीब 7,500 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे के परियोजना निदेशक आकाश पाड़ी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के बंद हिस्से को खोल दिया गया है और यहां अब यातायात बहाल हो गया है।
[ad_2]
Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे 50 दिन बाद खुला