{“_id”:”6877b5ecb4fe367363041f66″,”slug”:”a-young-mans-leg-was-broken-in-a-head-on-collision-between-two-bikes-case-registered-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-104848-2025-07-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में टूटा युवक का पैर, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगीना। थाना क्षेत्र के पिथोरपुरी मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार का पैर टूटने का मामला सामने आया है। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अशोक निवासी खेड़की थाना बागपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते छह फरवरी को बेटा शुभम बाइक से सामान लेने के लिए बड़कली जा रहा था। जैसे ही वह पिथौरपुरी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उनको सीधी टक्कर मार दी, हादसे में उसका सीधा पैर टूट गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने उसे निजी वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में टूटा युवक का पैर, केस दर्ज