[ad_1]
“_id”:”6702ca25aeaa1e303500378a”,”slug”:”supporters-of-two-leaders-clashed-many-injured-gurgaon-news-c-1-1-noi1188-2186734-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: दो नेताओं के समर्थक भिड़े, कई घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
-दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, सात लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। गांव हींगनपुर में शनिवार को मतदान के दौरान दो कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान के समर्थकों में कहा सुनी हो गई। देर शाम जब वोटिंग होने के बाद पुलिस लौट आई तो इसी कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। जिसमें दोनों तरफ से लाठी, डंडे और पत्थर चले। इसमें सफी मोहम्मद पुत्र इमाम खां, मुस्तफा पुत्र सरफुद्दीन के सिर में चोट लग गई। हारुन पुत्र सुलेमान के कंधे में चोट आई है। कुल मिलाकर सात लोग घायल हुए हैं। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घायलों का इलाज नलहड़ अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया है।
वोटिंग के दौरान दोपहर के समय रहीश खान और चौधरी इलियास के समर्थकों में कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद मामला शांत हो गया। दोनों तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया। लेकिन वोटिंग के बाद जब पोलिंग पार्टियां पेटियोंं को लेकर रवाना हो गई तो देर शाम दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से जमकर लाठी, डंडे और पथराव किया गया। इसमें दोनों तरफ से करीब सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले में जांच अधिकारी बाबूराम का कहना है कि शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Gurugram News: दो नेताओं के समर्थक भिड़े, कई घायल