{“_id”:”6817b715abf896e09703b1a5″,”slug”:”fob-work-completed-in-narsinghpur-on-delhi-jaipur-highway-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-56871-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर में एफओबी का कार्य पूरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
फोटो-
Trending Videos
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर में एफओबी का कार्य पूरा
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर गांव में एफओबी का काम पूरा कर लिया है। इस कार्य के लिए हाईवे की एक लेन को पुलिस ने रविवार को बंद करा दिया था। जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया, अब आम लोग एफओबी का प्रयोग कर सकेंगे। नरसिंहपुर में एफओबी बनाने का काम पहले से चल रहा था। जीएमडीए ने स्टेनलेस स्टील एफओबी का स्ट्रक्चर रखवा दिया था। कुछ कार्य बाकी था, जिसे यातायात डायवर्ट कर पूरा कर लिया गया है। एफओबी बनने के बाद हाईवे पर यातायात बेहतर होगा। एफओबी निर्माण होने पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। गांव के दोनों ओर काफी कंपनियां है। पहले एफओबी नहीं होने से लोगों को हाईवे पार करना पड़ता था इससे यातायात प्रभावित होता था।
[ad_2]
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित नरसिंहपुर में एफओबी का कार्य पूरा