in

Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बस पलटने से छात्र की मौत Latest Haryana News

Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बस पलटने से छात्र की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]

बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद हुआ हादसा, कई लोग हुए घायल

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार आधी रात के बाद हुए इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के कोटपुतली निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह और उसके साथी कोटपुतली के संदीप गुर्जर, राज, रोमेश चांदोलिया व जयपुर ग्रामीण का मदन लाल सैनी हरियाणा के पानीपत स्थित किंडरइन कॉलेज से जेबीटी की पढ़ाई कर रहे हैं। वह बृहस्पतिवार को पानीपत कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गए थे। देर रात करीब साढ़े दस बजे वे पानीपत से गुरुग्राम इफको चौक पहुंचे। जहां से वे करीब 1.20 बजे जयपुर वाली एक निजी बस में बैठ गए।

आरोप है कि चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। छात्रों ने जब उसे तेज चलाने से मना किया तो उसने कहा कि उसे जयपुर जाने की जल्दी है और वह बस को तेज रफ्तार से चलाने लगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर के निकट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। वहीं हादसे के बाद चालक व परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए।

बस में मौजूद सवारियों की चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और घायलों को सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां संदीप गुर्जर की मौत हो गई। जबकि घायलों में शामिल दिल्ली की प्रिया, बादाम, सुनीता, मुकेश व जयपुर के प्रदीप उपचाराधीन हैं। वहीं मदन लाल सैनी व रोमेश चांदोलिया को मामूली चोटें आईं हैं।

बस पलटने से लगा जाम

डिवाइडर से टकरा कर बस पलटने से जाम की स्थित बन गई थी। हादसा रात डेढ़ बजे का है। घटना की जानकारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे इंस्पेक्टर धर्मबीर को मिली। इसके बाद पुलिस टीम व टोल कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुबह तक सड़क से बस को हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो पाई।

[ad_2]
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बस पलटने से छात्र की मौत

Gurugram News: ग्रिंडर एप से युवक को बुलाकर लूटपाट करने वाले  तीन गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: ग्रिंडर एप से युवक को बुलाकर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार Latest Haryana News

Smith hits maiden test century to put England in command of first Test against Sri Lanka Today Sports News

Smith hits maiden test century to put England in command of first Test against Sri Lanka Today Sports News