[ad_1]
“_id”:”66df5dd8f4c862c95503ca96″,”slug”:”traffic-kept-crawling-for-hours-on-delhi-jaipur-highway-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-38878-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घंटों रेंगता रहा यातायात”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सोमवार सुबह खेड़कीदौला गांव के पास जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इससे दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जाम में फंसकर वाहन सवार हलकान होते रहे।
दिल्ली-जयपुर हाईवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले क्लोवर लीफ के पास सोमवार सुबह वाहनों का भारी दबाव रहा। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते पीक आवर्स में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब द्वारका एक्सप्रेस-वे की ओर से वाहनों की संख्या अधिक में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्रवेश करने से क्लोवर लीफ के पास हाईवे पर वाहन फंस गए। जिससे हाईवे पर मानसेर की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।
[ad_2]
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घंटों रेंगता रहा यातायात


