[ad_1]

– गुरुग्राम डिपो की तीन टीमें बिना टिकट यात्रियों पर कर रहीं कार्रवाई
– बिना टिकट यात्रियों से वसूला जाता है 500 रुपये जुर्माना
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों पर गुरुग्राम डिपो की तीन टीमें कार्रवाई कर रही हैं। बसों में सफर के दौरान परिचालकों द्वारा बार-बार टिकट के लिए पूछने के बाद भी कई यात्री टिकट नहीं लेते और झगड़ा तक करने लगते हैं। त्योहारी सीजन के दौरान बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए गुरुग्राम बस डिपो की टीमों द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर कोई यात्री चेकिंग टीम के साथ बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
हरियाणा परिवहन विभाग के निर्देशानुसार रोडवेज बसों में सफर के दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर यात्री से 500 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। गुरुग्राम डिपो की तीन टिकट चेकिंग टीमों द्वारा रेवाड़ी व नारनौल रूट, सोहना, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, आगरा, मथुरा रूट, पटौदी व फर्रुखनगर रूट, बादली व झज्जर रूट, बहादुरगढ़, रोहतक, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व जींद रूट, दिल्ली, चंडीगढ़, यमुनानगर व पंचकूला रूट सहित अन्य लोकल रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों की जांच की जाती है।

गुरुग्राम बस डिपो में तीन टीमें कर रही चेकिंग
गुरुग्राम बस डिपो की तीन टीमें अलग-अलग रूटों पर रोडवेज बसों की चेकिंग कर रही हैं। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की जांच करके उनसे जुर्माना लिया जाता है। बिना टिकट यात्री से 500 रुपये जुर्माना लेने का प्रावधान है। लेकिन कई बार यात्री के पास 500 रुपये नहीं होते तो उससे 200 या 300 रुपये जुर्माना लेकर और भविष्य में रोडवेज बसों में सफर के दौरान टिकट लेने की हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है।
वर्जन
रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाता है। यात्रियों को परिचालकों द्वारा टिकट लेने के लिए बार-बार कहा जाता है, लेकिन कई यात्री बसों में सफर करने के दौरान टिकट नहीं लेते। त्योहारी सीजन में बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई करने के लिए टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
– प्रदीप अहलावत, महाप्रबंधक, गुरुग्राम बस डिपो
[ad_2]
Gurugram News: त्योहारी सीजन के दौरान रोडवेज बसों में चलेगा टिकट चेकिंग अभियान