[ad_1]
{“_id”:”67af98b2606fc8ea6c0fca89″,”slug”:”innocent-child-crushed-by-speeding-roadways-bus-dies-gurgaon-news-c-25-1-as11003-101201-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मासूम को कुचला, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। खंड के नसीरपुरी गांव के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 6 साल की मासूम वफाना को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हयात निवासी घासेड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते बुधवार को नसीरपुरी गांव में वह बेटी वफाना के साथ अपने गांव घासेड़ा जा रहा था। सवारी के इंतजार में नसीरपुरी रोड के पास खड़ा हुआ था। तभी तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने बेटी वफाना को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Gurugram News: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मासूम को कुचला, मौत