{“_id”:”67e44e63dbb43ca06a00b9d6″,”slug”:”high-speed-bus-hits-scooter-engineer-dies-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-53836-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, इंजीनियर की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास हुआ हादसा, बस चालक मौके से भागा
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद चालक बस को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भिवानी के सिवानी निवासी कुलदीप वर्मा गुरुग्राम की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर था और यहां गढ़ी हरसरू गांव में किराये पर रहता था। 24 मार्च को कुलदीप वर्मा स्कूटी लेकर गढ़ी हरसरू से फर्रुखनगर साइट पर जा रहा था। सुल्तानपुर झील के पास एक बस ने उसकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। राहगीरों ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े इंजीनियर को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कुलदीप वर्मा के पिता संतलाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक कुलदीप दो भाइयों में बड़ा था और परिवार में अकेला कमाने वाला था। जांच अधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि बस व उसके चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है।
#
[ad_2]
Gurugram News: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, इंजीनियर की मौत