{“_id”:”68321455b6f7f7584004d664″,”slug”:”speeding-fortuner-broke-napa-grill-case-registered-gurgaon-news-c-25-1-mwt1002-103541-2025-05-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने तोड़ी नपा की ग्रिल, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तावडू। शहर के रेवाड़ी रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास एक सफेद फॉर्च्यूनर द्वारा नगर पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है। घटना गत 12 मई की है, जब तेज गति और लापरवाही से चलाए गए इस वाहन ने सड़क के डिवाइडर पर लगी ग्रिल को तोड़ दिया। इससे नगर पालिका को वित्तीय क्षति हुई है। नगरपालिका सचिव सुमित ने थाना शहर तावडू पत्र लिख कर घटना से अवगत कराया। सचिव ने पत्र के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और पाया कि वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने तोड़ी नपा की ग्रिल, केस दर्ज