in

Gurugram News: तीसरी मंजिल से धक्का देकर युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram News: तीसरी मंजिल से धक्का देकर युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

खाना बिखरने को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। पुलिस चौकी पटौदी रोड क्षेत्र में 14 अगस्त की रात को खाना बिखरने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक को तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के कोड़ही गांव निवासी उमेश कुमार के रूप में हुई है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतक की पहचान अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के मरहरा गांव निवासी पप्पू कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई थी। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह और पप्पू कुमार (मृतक) दोनों गुरुग्राम के गांधीनगर स्थित मकान नंबर-9 में पीओपी का काम कर रहे थे और उसी मकान में रहते थे। 14 अगस्त की रात को करीब 10 बजे पप्पू से खाना बिखर गया था। खाना बिखर जाने की बात को लेकर उमेश (आरोपी) व पप्पू के बीच झगड़ा हो गया था। हालांकि दोनों के बीच हुए झगड़े को उनके साथी राजेश ने बीच-बचाव कराके छुड़वा दिया था। बाद में उमेश ने तैश में आकर पप्पू को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया तो वह जमीन पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद उमेश भाग गया और पुलिस से छिपने के लिए उत्तर प्रदेश व बिहार में विभिन्न स्थानों पर रहा।

ये था मामला

15 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे पुलिस चौकी पटौदी रोड को एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। जांच में सामने आया कि रात को खाना बिखरने पर पप्पू कुमार के साथ उमेश का झगड़ा हो गया था। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी उमेश के खिलाफ हत्या करने की संबंधित धाराओं के तहत शिवाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की थी।

[ad_2]
Gurugram News: तीसरी मंजिल से धक्का देकर युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार

U.N. Security Council condemns strikes on Qatar without naming Israel Today World News

U.N. Security Council condemns strikes on Qatar without naming Israel Today World News

Hisar News: जनता लाचार, घरों- गलियों में पानी पहरेदार, गांव कैमरी, गंगवा और मिर्जापुर में ट्रैक्टर और बिजली से मोटर चलाकर पानी निकासी की जा रही  Latest Haryana News

Hisar News: जनता लाचार, घरों- गलियों में पानी पहरेदार, गांव कैमरी, गंगवा और मिर्जापुर में ट्रैक्टर और बिजली से मोटर चलाकर पानी निकासी की जा रही Latest Haryana News