in

Gurugram News: ”तीसरी आंख” से बचकर नहीं निकल सकेंगे अब बदमाश Latest Haryana News

Gurugram News: ”तीसरी आंख” से बचकर नहीं निकल सकेंगे अब बदमाश  Latest Haryana News

[ad_1]

शहरी सड़कों संग ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे हाई फ्रीक्वेंसी कैमरे

पुलिस विभाग ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा

प्रवीन कुमार

गुरुग्राम। जिले में आपराधिक वारदात को अंजाम देकर किसी बदमाश का बच निकलना अब मुश्किल होगा। गुुरुग्राम की शहरी सड़कों के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भी हाई फ्रीक्वेंसी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को प्रस्ताव भेजा गया है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो सकेगा।

फिलहाल गुरुग्राम के शहरी क्षेत्रों में ही ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और इन कैमरों की मदद से शहर के सभी चौक-चौराहों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है। कैमरे लगने से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही शहर के यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों व चौक-चौराहों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे रात के समय में भी तस्वीर व फोटो साफ कैप्चर करेंगे, इससे बदमाशों का बचकर निकलना काफी मुश्किल होगा।

पहले चरण में लगाए जा चुके 1192 कैमरे

जीएमडीए की ओर से पहले चरण में पूर्व और पश्चिम जोन की 218 लोकेशन पर 1192 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे काफी आपराधिक मामलों में पुलिस के आरोपियों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित हो चुके हैं। किसी स्थान पर कोई आपराधिक घटना होने के बाद पुलिस ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों व उनके वाहनों की पहचान करके पकड़ा है।

दूसरे चरण के लिए 2700 कैमरों का प्रस्ताव

पुलिस विभाग ने पटौदी, फर्रुखनगर, सोहना, मानेसर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जीएमडीए को पत्र लिखा है। दूसरे चरण के लिए 2700 कैमरे लगाने का प्रस्ताव है। गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों की सड़कों व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराध पर रोक लग सकेगी।

बदमाशों को पकड़ने और अपराध के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हो रहे हैं। जिले के पटौदी, फर्रुखनगर सहित अन्य क्षेत्रों में करीब 2700 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जीएमडीओ को प्रस्ताव भेजा गया है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही जीएमडीए की ओर से कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

– संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता

[ad_2]
Gurugram News: ”तीसरी आंख” से बचकर नहीं निकल सकेंगे अब बदमाश

Gurugram News: मुख्यमंत्री ने की अगुवाई, 7 घंटे तक चली सफाई  Latest Haryana News

Gurugram News: मुख्यमंत्री ने की अगुवाई, 7 घंटे तक चली सफाई Latest Haryana News

Gurugram News: मोबाइल छीनने के दो दोषियों को 5-5 साल की सजा सुनाई  Latest Haryana News

Gurugram News: मोबाइल छीनने के दो दोषियों को 5-5 साल की सजा सुनाई Latest Haryana News