in

Gurugram News: तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी नर्स Latest Haryana News

Gurugram News: तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी नर्स  Latest Haryana News

[ad_1]

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, सेक्टर-10 थाने की पुलिस कर रही छानबीन

दोनों पक्षों के बयान किए जा रहे दर्ज, महिला और बच्चे का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत के वजीरपुर स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव में मंगलवार को दोपहर बाद एक विवाहिता अपने तीन साल के बच्चे के साथ सातवीं मंजिल से कूद गई। दाेनों घायलाें को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सेक्टर-93 चौकी की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। बुधवार की शाम तक मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

मृतकों की पहचान वजीरपुर स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव के सिग्नेचर टावर निवासी सरमीता (27) व उसके तीन साल के बेटे युवान के रूप में हुई है। सरमीता पारस अस्पताल में नर्स थी। वहीं, उसका पति रोहित यादव निजी कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने घटनास्थल पर निरीक्षण करके जरूरी साक्ष्य व सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार को भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ।

जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि मृत महिला के मायके वालों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा। मृत महिला के मायके वाले कोई शिकायत देते हैं तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।


मंगलवार को आए थे मायके वाले

पुलिस जांच में सामने आया है कि सरमीता और रोहित यादव की करीब चार साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा था। कई बार मायके वालों ने दंपती से बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया। वहीं, मंगलवार को भी सरमीता के परिवार वाले मामले को लेकर बातचीत करने आए थे। उनके जाने के बाद सरमीता ने अपने बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।


मायके वालों ने अभी नहीं दी शिकायत

सेक्टर-93 चौकी की पुलिस ने मृतका सरमीता के मायके वालों को घटना के बारे में सूचना दी थी। मंगलवार की शाम को ही मायके वाले चौकी में पहुंच गए थे। बुधवार की देर शाम तक मृत महिला के मायका पक्ष व ससुराल पक्ष के बीच बातचीत चल रही थी। मायके वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। पुलिस के अनुसार मायके वालों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात कारणों से ही विवाहिता ने बच्चे सहित इमारत से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

[ad_2]
Gurugram News: तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी नर्स

क्या सिल्वर में आ सकता है 1980 जैसा क्रैश:  तब हंट ब्रदर्स के कारण आई थी गिरावट; इस साल तीन वजहों से दोगुने हुए दाम Business News & Hub

क्या सिल्वर में आ सकता है 1980 जैसा क्रैश: तब हंट ब्रदर्स के कारण आई थी गिरावट; इस साल तीन वजहों से दोगुने हुए दाम Business News & Hub

Bhiwani News: त्योहारों पर जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News

Bhiwani News: त्योहारों पर जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News