in

Gurugram News: तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर युवक से 71,876 रुपये कराए ट्रांसफर Latest Haryana News

Gurugram News: तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर युवक से 71,876 रुपये कराए ट्रांसफर  Latest Haryana News

[ad_1]

आईडी का प्रयोग करने और बैंक खाते से मनी लॉन्ड्रिंग करने संबंधी लगाए आरोप

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। साइबर ठगों ने एक युवक को तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। मामला दर्ज करने व गिरफ्तारी का डर दिखाकर 71,876 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना मानेसर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी रमन कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मानेसर स्थित डेनसो कंपनी में काम करते हैं। तीन फरवरी को उसके माेबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले बताया कि उसका पर्सल कस्टम विभाग में अटक गया है। उसमें ड्रग्स, क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट हैं। जब उन्होंने कहा कि मेरा कोई पार्सल नहीं है तो जालसाज ने कहा कि कोई आपकी आईडी चुराकर दुरुपयोग कर रहा है। इसके बारे में आपको मामला दर्ज कराना चाहिए। इसके बाद पुलिस की वर्दी पहन एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और उसका आधार कार्ड नंबर ले लिया। पुलिसकर्मी बने व्यक्ति ने तीन घंटे तक रमन से वीडियो कॉल पर बात की। इस दौरान फर्जी पुलिसकर्मी ने बताया कि आपकी शिकायत दर्ज हो गई है और इसकी एक काॅपी आपको भेज दी जाएगी।

फर्जी पुलिसकर्मी ने रमन को बताया कि आपके बैंक खाते का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया जा रहा है। आपके आधार से लिंक सभी बैंक खातों की जांच की जाएगी और सभी को फ्रिज करना होगा। इसके बाद एक फर्जी वकील से भी रमन की बात कराई गई तो उसने कहा कि हमारे पास आपके बैंक खाते फ्रिज करने का कोर्ट ऑर्डर है। उसने रमन को फर्जी ऑर्डर भी भेजा और कहा कि आपके सारे बैंक खातों के रुपये काेर्ट के अकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे। सत्यापन करने के बाद सारे रुपये आपके बैंक खातों में वापस भेज दिए जाएंगे। वीडियो कॉल के दौरान साइबर ठगों ने रमन कुमार को फर्जी अरेस्ट वारंट भी दिखाया। इससे डर कर रमन ने जालसाजों द्वारा बताए गए अकाउंट में तीन बारे में 71,876 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

#

मुनाफा का लालच देकर 40 हजार ठगे

गुरुग्राम। जालसाजों ने मुनाफा कमाने का लालच देकर सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) निवासी धर्मेश गुप्ता से 40 हजार रुपये निवेश कराकर ठग लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर अपराध थाना मानेसर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धर्मेश गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मानेसर के सेक्टर-8 में रहता है। तीन अप्रैल को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने ट्रेडिंग में निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में बताया और झांसे में लेकर 40 हजार रुपये निवेश कराए लिए। जब धर्मेश गुप्ता ने अपने निवेश किए गए रुपये व मुनाफा की राशि वापस मांगी तो जालसाजों ने देने से मना कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। ब्यूरो

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम 56,122 रुपये ट्रांसफर किए

गुरुग्राम। जालसाज ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बेगुसराय (बिहार) निवासी मोहम्मद फैयाज आलम को झांसे में लेकर 56,122 रुपये ट्रांसफर कर लिए। जालसाज ने लिंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी भरवाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहम्मद फैयाज आलम 24 अप्रैल काे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले स्वयं को आरबीएल बैंक का कर्मी बताकर कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई जा सके, इसके लिए आपको एक लिंक भेज रहा हूं। आलम कॉल करने वाले के झांसे में आ गया और संबंधित जानकारी भर दी। इसकी थोड़ी देर बाद ही उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 56,122 रुपये कट गए। ब्यूरो

पार्ट टाइम नौकरी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी

गुरुग्राम। जालसाजों ने एक युवक से पार्ट टाइम नौकरी कराने के नाम पर 1,24,480 रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज किया गया है। फर्रुखनगर के वार्ड-10 निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 मई को उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप ड्रीम अचीवर 2525 से मैसेज आया। इस ग्रुप में पार्ट टाइम नौकरी के बारे में बताया जा रहा था। वह ग्रुप वालों की बातों के झांसे में आकर 50 हजार रुपये उनके द्वारा बताए गए अकाउंट में भेज दिए। कई ट्रांजेक्शन में उसने 1,24,480 रुपये ट्रांसफर कर दिए। ब्यूरो

[ad_2]
Gurugram News: तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर युवक से 71,876 रुपये कराए ट्रांसफर

किस बीमारी से जूझ रहे 80 साल के अजीत डोभाल? जानें इसके लक्षण और खतरा Health Updates

किस बीमारी से जूझ रहे 80 साल के अजीत डोभाल? जानें इसके लक्षण और खतरा Health Updates

जरूरत से ज्यादा ना करें नींबू पानी का सेवन, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान Health Updates

जरूरत से ज्यादा ना करें नींबू पानी का सेवन, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान Health Updates