Gurugram News: तीन एकड़ में बन रही तीन अवैध कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त किया


डीटीपी प्रवर्तन ने गांव टीकरी में की कार्रवाई , आरोपियों को चेतावनी भी दी

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने गांव टीकरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया। इसमें तीन एकड़ में विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों में हुए निर्माण को ढहा दिया गया। साथ ही अवैध कॉलोनी काटने वालों को चेतावनी दी गई है कि वह बिना औपचारिकता पूरी करे कोई भी निर्माण कार्य नहीं करें।

डीटीपी प्रवर्तन को सूचना मिल रही थी कि गांव टीकरी में कुछ लोग अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे हैं। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद डीटीपी प्रवर्तन की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। टीम ने डीपीएस स्तर तक के सात निर्माण, एक निर्माणाधीन भवन, 800 मीटर की बाउंड्री, कच्ची सड़क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान मौके पर जो लोग इकट्ठा हुए उनसे विभाग ने कहा कि वह अवैध कॉलोनियों में अपने मेहनत से अर्जित किए गए पैसे का निवेश नहीं करें। किसी भी संपत्ति की वैधानिकता की जानकारी करने के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर डीटीपी प्रवर्तन मनीष यादव, अवर अभियंता आनंद, राजन, प्रशांत, जीएमडीए के संभागीय अधिकारी सर्वे हेमंत सैनी आदि मौजूद थे।

.


What do you think?

Sonipat News: शराब और खाली बोतल के सप्लायर गिरफ्तार

अमृतपाल के सहयोगियों को 24 घंटों के अंदर छोड़ो, नहीं तो… अकाल तख्त के जत्थेदार का पंजाब सरकार को अल्टिमेटम