[ad_1]
चार अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय सालाहेड़ी से ईवीएम के साथ रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में सामान्य पर्यवेक्षक जे मंजूनाथ व अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर की फाइनल रिर्हसल हुई। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बैठक में बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 201 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 241 पोलिंग पार्टियों लगाई गई हैं। इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 258 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 310 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अलावा 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 196 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 235 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 4 अक्टूबर को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी से पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम व वीवीपैट के साथ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों व अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट वोट के लिए फार्म नंबर-12 व 12ए एप्लाई किया था, उनके वोट भी राजकीय काॅलेज सालाहेड़ी में ही डलवाए जाएंगे, इसलिए जिन कर्मचारियों व अधिकारियों ने अभी तक अपने वोट नहीं डाले हैं, वे कल अपना वोट अवश्य डाल दें। सामान्य पर्यवेक्षक जे मंजूनाथ व अवधेश कुमार तिवारी ने ये जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम एवं आरओ फिरोजपुर झिरका डाॅ. चिनार चहल, एसडीएम एवं आरओ नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम एवं आरओ पुन्हाना संजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Gurugram News: तीनों विस क्षेत्रों में 655 बूथों पर लगाई गई 786 पोलिंग पार्टियां