{“_id”:”67f02f1310906615d206fd9a”,”slug”:”two-arrested-for-smuggling-doda-powder-gurgaon-news-c-24-1-as11003-113344-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: डोडा पाउडर की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
-7 किलो 318 ग्राम डोडा पाउडर बरामद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
होडल। क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने मुंडकटी थाना के अंतर्गत गांव बंचारी के निकट ढाबा के पास से 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पाउडर के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीली पदार्थ की बिक्री करने के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया हैं। जहां अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि तीन अप्रैल को उनकी टीम थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे एनएच 19 गांव बंचारी नाला पर मौजुद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव बंचारी के निकट हाइवे स्थित देशमेश ट्रक ढाबा पर गांव अलीमेव निवासी अपसर खान व ढावा मालिक कृष्ण पंचर की दुकान की आड़ मे नशीला पदार्थ डोडा पाउडर की तस्करी कर रहे है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को पहुंचने के बाद आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी कृष्ण ने बताया कि वह अपसर खान के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों को डोडा पोस्त बिक्री करता था। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीईटीसी गौरव रंजन के नेतृत्व में जबदुकान की तलाशी ली तो दुकान से प्लास्टिक के कट्टे से 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त बरामद हुआ। संवाद
#
[ad_2]
Gurugram News: डोडा पाउडर की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार