Gurugram News: डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा


डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

नूंह। नूंह सीएचसी एवं पुरानी तहसील स्थित सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर पर मंगलवार शाम सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग की जांच में उक्त लैब को बिना लाइसेंस के पाया गया। लैब में बिना डॉक्टर के रिपोर्ट पर तैयार की जाती थी। इसके अलावा लैब में कई खामियां भी पाई गई। सहारा डायग्नोस्टिक नाम की लैब में बिजली मीटर भी नहीं मिला। बिजली चोरी करते भी पाया गया।

सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के हवलदार अजय कुमार ने बताया कि सहारा डायग्नोस्टिक को साहिल पुत्र जमशेद गांव जलालपुर नगीना चला रहा है। सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान उसका भाई इंसलील मिला। उसे मौके पर हिरासत में ले लिया गया है। इस संदर्भ में सिटी थाना को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। रेड के दौरान गुप्तचर विभाग, सिटी थाना पुलिस, बिजली निगम, नगर परिषद, फायर विभाग आदि के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

.


What do you think?

Rajasthan: स्पीकर जोशी ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों की समीक्षा की, कहा-15 दिन में अधिकारी पेश करें जवाब

Gurugram News: देश के 112 आकांक्षी जिलों की सूची में डेल्टा रैकिंग में नूंह अव्वल