in

Gurugram News: टास्क के नाम पर देश भर में की 10.76 करोड़ की ठगी Latest Haryana News

Gurugram News: टास्क के नाम पर देश भर में की 10.76 करोड़ की ठगी  Latest Haryana News

[ad_1]

#

पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2972 लोगों को बनाया निशाना

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

#

गुरुग्राम। देश भर में 2972 लोगों को ठगने वाले सबसे बड़े गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर ठगों ने पूरे देश में लोगों से 10 करोड़ 76 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। पकड़े गए साइबर ठगों ने हरियाणा में भी 9 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें एक वारदात गुरुग्राम में की गई है। पकड़े गए ठग टास्क और शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपये, 2 मोबाइल फोन, 2 पासपोर्ट बरामद किए हैं। गुरुग्राम पुलिस की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोगों को यूपीआई और टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन और उपकरणों से पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 10 करोड़ 76 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 2972 शिकायतें और 124 केस दर्ज हैं।

इन ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन ठगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सतीश सुधर निवासी सुधरो की ढाणी जिला जोधपुर, दिव्याकरण, आर. सूर्या, राजकुमार, नीरज उर्फ शुभम, मुर्जाद सिंह शेखावत, नंद किशोर और आमिर अहमद उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

[ad_2]
Gurugram News: टास्क के नाम पर देश भर में की 10.76 करोड़ की ठगी

Gurugram News: पंडालों में विराजे गणपति, धूमधाम से किया गया पूजन  Latest Haryana News

Gurugram News: पंडालों में विराजे गणपति, धूमधाम से किया गया पूजन Latest Haryana News

Gurugram News: आरएमएल के डाक्टर से मारपीट, जान से मारने की धमकी  Latest Haryana News

Gurugram News: आरएमएल के डाक्टर से मारपीट, जान से मारने की धमकी Latest Haryana News